<no title>

 


पिछले 3 वर्षों से प्रदेश सरकार ने जो भी बेसिक शिक्षा के लिए किया उसके नतीजे दिखने लगे है 


3 साल पहले जब हम सरकार में आये थे तब प्रदेश की इस्थिति बहुत बत्तर थी


उनमें बेसिक शिक्षा ऐहम थी 


प्रॉक्सी शिक्षा पर हमने रोक लगाई 



आपरेशन कायकल्प योजना के तहत हमने विद्यालय में अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर दिया 



पिछले ढाई तीन वर्ष में हमने आज बुनियादी विकास पर काम किया 



हम शिक्षा की बात करते है सामाजिक विषमता को पूर्ण करने है तो एक समान शिक्षा सबको मिलना ज़रूरी है 


एक समान पाठ्यक्रम देने के लियव मैन ढाई वर्ष पहले बेसिक विभाग से कहा था कि सममस्याओं का हल निकालो



ऐसे शिक्षक हो चुनोतियाँ से लड़े भागे नही 



इसीलिए प्रॉक्सी टीचर्स को खत्म किया गया। 



एक शिक्षक को अगर जंगरणा के काम मे लगाया जये तो आप खुशी खुशी जाइये इससे आपको वह की इस्थिति पता चलेगी उसके जुड़ाव होगा 


जबतक एक शिक्षक अपने आस पास के वातावरण नही जानेगा तब तक वो बेहतर शिक्षा नही दे सकता



इससे शिक्षक की गरिमा बढ़ेगी


आचार्य चाणक्य अपने को नालंदा तक सीमित कर देते तो को भारत को एक महाशकित के रूप में खड़ा नही कर पाते 



अगर हम समाज के प्रति ईमानदार नही होंगे तो हमारा समाज अच्छा नही होगा 


विश्यविद्यालय में जो भारत विरोधी नारे लग रहे इन सबका ज़िमेदार कौन है 


शिक्षक है क्योंकि शिक्षक समाज मे ईश्वर से भी ऊपर है 


ऑपरेशन कायाकल्प हमने शुरू किया था 


92000 से ज़्यादा विद्यालयों को बदला गया है 


कुछ लोग है जो हर काम मे उंगली उठाते है वो अपने गिरेबान नही झांकते



और इसको करने के लिए हर शिक्षक का आगे आना ज़रूरी है


योगी आदित्यनाथ 
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश